प्रिय ग्राहक,
मुझे आपको यह अवगत कराते हुए अत्यधिक हर्ष हो रहा है कि वर्तमान सूचना प्रौद्योगिकी के युग में बैंकिंग प्रतिस्पर्धा में सक्रिय भागीदारी करते हुए आपका अपना बैंक दी सीकर सेण्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लि. सीकर अपनी पूर्णत: सीबीएस कम्प्यूटरीकृत प्रधान कार्यालय तथा 21 शाखाओं के सुयोग्य कार्मिकों के माध्यम से समस्त आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है ।
बैंक अपने ग्राहकों को आरटीजीएस /नेफ्ट के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष में धन हस्तान्तरण की सुविधा उपलब्ध करवा रहा है । बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को भामाशाह को-ब्रान्डेड रूपेएटीएम कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध करवायी जा रही है जिसके माध्यम से "Anywhere & Anytime Banking" को प्रोत्साहन मिला है तथा ग्राहकों को अब धन निकासी के लिए बैंक शाखा तक आने की आवश्यकता नहीं रही है । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में 261 (31 मार्च 2023 के आधार पर) ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से कृषि एवं अकृषि ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है ।
नवाचार के रूप में वित्तीय समावेशन के अंतर्गत बैंक द्वारा जिले की ग्राम पंचायतों में बैंकिंग संवादकर्ता नियुक्त किये गए हैं जो बैंक के ग्रामीण ग्राहकों को घर बैठे बैंकिंग सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं ।
बैंक जिले के नागरिकों की उन्नति के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है ।
श्री योगेश शर्मा
प्रबंध निदेशक
||एक सबके लिए : सब एक के लिए || |